• November 20, 2025 5:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दो बहनें समेत चार की डूबकर मौत, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Mar 27, 2024

रोहित – 7903735887 

 

जिले के तीन अलग-अलग थाना इलाके में दो चचेरी बहन समेत चार लोगों की डूबकर मौत हो गई। तेलमर थाना क्षेत्र के जीवनपुर गांव में बुधवार को तालाब में नहा रही दो चचेरी बहनों की डूबकर मौत हो गई। मृतका मुनेश्वर पासवान की 8 साल की बेटी अनुष्का कुमारी और विन्देश्वर पासवान की 12 साल की पुत्री शबनम कुमारी है। थानाध्यक्ष शत्रुध्न साह ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया गया।

दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा स्थित शीतला तालाब में मंगलवार को नहाने के दौरान युवक की डूबकर जान चली गई। मृतक मनीष कुमार का 27 वर्षीय पुत्र उज्जवल कुमार है। वहीं, नूरसराय थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव में सुबह शौच के लिए निकले युवक की पानी भरे पईन में डूबकर मौत हुई। मृतक राजेंद्र जमादार का 35 वर्षीय पुत्र सजू कुमार है। संबंधित थानाध्यक्षों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।