November 15, 2024

न्यूज नालंदा – एक साथ चार दोस्तों की मौत, सीएम ने व्यक्त की संवेदना, जाने कैसे गई जान…

0

राज – 9334160742 

सरमेरा थाना क्षेत्र के बढ़िया गांव के पास शनिवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन दो बाइकों में टक्कर मारते हुए फरार हो गई। घटना में चार बाइक सवारों की मौत हो गई। जबकि, दो लोग जख्मी हो गए।

घटना की सूचना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान जारी कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। दोनों बाइकों पर सवार छह युवक आपस में दोस्त थे। सभी मेला घूम रहे थे। उसी दौरान हुआ हुआ। चार युवक एक ही बाइक पर सवार थे। जख्मी युवकों को सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया।

मृतकों में गया जिला के नीचक बथानी थाना क्षेत्र के धर्मुचक निवासी जोगेश्वर केवट का 25 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार, शेखपुरा जिला के कमिशनरी बाजार निवासी दिलीप कुमार का 22 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार, राजकुमार पासवान का 26 वर्षीय पुत्र शशिरंजन, सरमेरा के महद्दीपुर निवासी संजय केवट का 24 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शामिल है।

सोनू के परिवार ने बताया कि सभी युवक आपस में दोस्त थे। वे लोग चेन्नई में रहकर मजदूरी करते थे। दुर्गा पूजा में गांव आए थे। रात में दो बाइकों पर सवार हो सभी दुर्गा पूजा का मेला देखने बिंद गए थे। जहां से लौटने के दौरान अज्ञात वाहन दोनों बाइकों में टक्कर मार दी। जिससे चार युवकों की एक साथ मौत हो गई। रविवार को मृतक सोनू का शव सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने गांव के पास जाम लगा दिया। लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे। पुलिस समझा बुझाकर यातायात सुचारू कराई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पास से मिले मोबाइल व छोटी डायरी से उनकी पहचान हुई। अज्ञात वाहन से हादसा हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed