• November 20, 2025 5:56 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में चार की मौत, जाने कैसे गई जान…

ByReporter Pranay Raj

Aug 21, 2024

राज – 9334160742 

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में चार लोगों की जान चली गई। संबंधित थाना पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करा, उसे पुलिस के हवाले कर दी।
मौत नं.-01
किशोर की नदी में डूबकर मौत
चंडी के भेड़िया गांव निवासी राजेश मांझी के 14 वर्षीय पुत्र करण मांझी की नरहना नदी में डूबकर मौत हो गई। पिता ने बताया कि पुत्र नदी किनारे बकरी चरा रहा था। उसी दौरान पैर फिसलने से नदी में गिरकर डूब गया। जहां डूबकर उसकी मौत हो गई। उसके दोस्तों ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी। तब ग्रामीण मौके पर पहुंचेकर बच्चे को नदी से निकाले। हालांकि, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
मौत नं.-02
करंट से किसान की गई जान
एकंगरसराय थाना अंतर्गत मानपुर गांव में करंट से किसान की मौत हो गई। मृतक स्व. गंगा प्रसाद के 29 वर्षीय पुत्र जयपाल यादव हैं। परिवार ने बताया कि युवक खेत देखने गया था। उसी दौरान बिजली पोल के स्ट्रेक के संपर्क में आकर करंट से उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
मौत नं.-03
नदी से मिली किशोर की लाश
अस्थावां थाना पुलिस ने जियर गांव के सकरी नदी से एक किशोर का शव बरामद किया। मृतक मानपुर थाना क्षेत्र के पलनी गांव निवासी बब्लू कुमार का 11 साल का पुत्र गौतम कुमार है। परिवार ने बताया कि मंगलवार को किशोर शौच के लिए घर से निकला था। जिसके बाद लापता हो गया। अंदेशा है कि पैर फिसलने नदी में गिरकर युवक डूब गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दी।
मौत नं.-04
पईन से मिली किशोरी की लाश
हिलसा थाना अंतर्गत गुलनी गांव के मुसहरी पुल के समीप पैर फिसलने से पानी भरे पईन में गिरी 12 साल की किशोरी की डूबकर मौत हो गई। मृतका योगेंद्र मांझी की पुत्री ममता कुमारी है। परिवार ने बताया कि मंगलवार की शाम किशोरी शौच के लिए घर से निकली थी। जिसके बाद देर तक नहीं लौटी। खोजबीन में उसका पता नहीं चला।