• November 20, 2025 7:53 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में गई चार की जान, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Sep 4, 2021

रोहित संग छोटू – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर पेट्रोल पंप के पास शनिवार को अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। मृतक नूरसराय के बड़ारा गांव निवासी स्व. सीता सिंह के 50 वर्षीय पुत्र अनिल सिंह उर्फ फेकू नालंदा बस कंपनी में मैनेजर का कार्य करते थे।

इसी तरह छबिलापुर थाना अंतर्गत चंद्रशेखर नगर के समीप शनिवार को तालाब में नहा रहे अधेड़ की डूबकर मौत हो गई। मृतक कंचनपुर गांव निवासी रामस्वरूप महतो के 42 वर्षीय पुत्र मुन्ना प्रसाद हैं।

इधर, पावापुरी ओपी अंतर्गत पोखपरपुर गांव के समीप एनएच 20 पर शनिवार को मारुति की सीधी भिड़ंत से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। जबकि, पत्नी घटना में जख्मी हो गईं। मृतक पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के धनसुपुर गांव निवासी 60 वर्षीय रामविनय शर्मा हैं। जख्मी पत्नी मंजू शर्मा विम्स में इलाजरत हैं। एनएच पर बने गड्‌ढ़े के कारण घटना हुई। दुर्घटना में मारुति भी पलट गई।

वहीं, पावापुरी ओपी अंतर्गत चोरसुआ पुल के समीप शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा सवार जख्मी हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को विम्स लाया गया। मृतक चोरसुआ के बजरंगी बिगहानिवसी 35 वर्षीय सुनील मांझी है।