न्यूज नालंदा – महिला समेत चार मौत, निर्माणाधीन स्टेडियम में हंगामा…
राज – 7903735887
जिले के अलग-अलग थाना इलाके में हुए विभिन्न हादसों में महिला समेत चार लोगों की जान चली गई। सारे थाना क्षेत्र मोहनी गांव के बगीचा के पास सड़क पार रहे अधेड़ की अज्ञात वाहन से कुचलकर जान चली गई। मृतक सरबहदी गांव निवासी 55 वर्षीय केदार मिस्त्री है। थानाध्यक्ष धर्मेश गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।
इसी तरह राजगीर प्रखंड के छबिलापुर थाना अंतर्गत निर्माणाधीन स्टेडियम में अल सुबह संदिग्ध हालत में एक मजदूर की मौत हो गई। साथी की मौत से गुस्साए मजदूरों ने मुआवजा की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। शव को कंपनी कार्यालय के पास रखकर मजदूर रोड़ेबाजी करने लगे। जिससे कार्यालय का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। हंगामा बढ़ने की सूचना पाकर डीएसपी प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद व अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। आक्रोशितों को मुआवजा का आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया गया। पांच घंटे बाद पुलिस शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। मृतक कटिहार ज़िला अंतर्गत अमदाबाद थाना क्षेत्र के किशुनपुर भगीदी गांव निवासी मनोज मंडल का 29 वर्षीय पुत्र दुर्योधन कुमार हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। कुछ लोग नाला में गिरकर तो कुछ लोग तबीयत बिगड़ने से मौत होना बता रहे हैं।
वहीं, रहुई थाना क्षेत्र के उतरनामा गांव में 19 जनवरी को अलाव की आग से झुलसी महिला की इलाज के दौरान निजी क्लिनिक में मौत हो गई। मृतका शैलेंद्र पासवान की 48 वर्षीया पत्नी सरिता देवी हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।
उधर, हिलसा-इसलामपुर रेल खंड पर ट्रेन से कटकर राजमिस्त्री की मौत हो गई। मृतक यारपुर निवासी महेश दास के 48 वर्षीय पुत्र विमल दास हैं। परिवार ने बताया कि चलती ट्रेन से उतरने के दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।