• November 20, 2025 5:55 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न ….

ByReporter Pranay Raj

Nov 8, 2024

राज – 9334160742 

उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया चार दिवसीय छठ महापर्व , इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास भी खत्म हो गया। इस मौके सूर्यनगरी बडगांव, औंगरी धाम , बाबा मणिराम अखाड़ा, सोहसराय सूर्य मंदिर, मोरा तालाब समेत जिले के विभिन्न घाटों पर आस्था का जन सैलाब उमड़ा। लोगों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान कर घर व समाज की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा ।अर्घ्य प्रदान करने के लिए अहले सुबह से ही लोग माथे पर दऊरा लेकर छठ गीत गाते हुए घाट पहुंचे ।किसी भी आपदा से निपटने के लिए सभी घाटों पर जिला प्रशासन द्वारा बैरकेटिंग के साथ साथ आपात से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों की तैनाती की गई थी। साथ ही मोटर बोट से घूम घूम कर नजर रखी जा रही थी।