• November 20, 2025 4:55 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ब्राउन शुगर सप्लायर समेत चार धराया, जानें कार्रवाई

ByReporter Pranay Raj

Sep 4, 2023

आनंद  – 7903735887 

दीपनगर और लहेरी थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई कर सोमवार को ब्रउन शुगर सप्लायर समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दीपनगर थाना पुलिस ने फरार चल रहे ब्राउन शुगर सप्लायर को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी सोठोपुर गांव निवसी प्रदीप प्रसाद का पुत्र संदीप कुमार है। सदर डीएसपी ने बताया कि दीपनगर पुलिस 212.70 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार बदमाशों को पूर्व में वियावानी पुल के पास से गिरफ्तार की थी। फरार चल रहे बदमाश को गुप्त सूचना पर पकड़ा गया।

इसी तरह लहेरी थाना पुलिस दो साइबर फ्रॉड समेत तीन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार टॉप टेन सूची का बदमाश बल्खी-कटरा निवासी मो. शाहिद का पुत्र मो. सरवर है। डीएसपी ने बताया कि पूर्व में पुलिस हथियार निर्माण करते सरफराज और शाहिद को गिरफ्तार की थी। उक्त केस में बदमाश फरार चल रहा था।

इसी तरह एक्सिस  बैंक के समीप से दो साइबर फ्रॉडों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश पावापुरी ओपी क्षेत्र के गाजीपुर गांव निवासी विरेंद्र सिंह का पुत्र मनीष कुमार और नूरसराय के कठनपुरा गांव निवासी मिथिलेश पासवान का पुत्र प्रदीप कुमार उर्फ डिंम्पी पासवान है। फ्रॉडों के पास से 82500 नगदी, 4 मोबाइल, एक फर्जी सिम, दो फर्जी एटीएम कार्ड व दस्तावेज बरामद हुआ।