न्यूज नालंदा – पुण्यतिथि पर याद किए गए समता पार्टी के संस्थापक…
राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – बिहारशरीफ नगर जिला जदयू कार्यालय में बुधवार को समता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष देश के पूर्व रक्षामंत्री पद्म विभूषण स्व. जार्ज फर्नांडिस के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित उन्हें याद किया गया। नगर जिला अध्यक्ष मो. जमील शाह, राज्य परिषद सदस्य मुन्ना सिद्दीकी सहित पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने जॉर्ज साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रंद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनका जो योगदान इस देश की राजनीति में रहा है और जो कुछ भी उन्होंने समाज के लिए किया है, वह सदैव याद रखा जाएगा। सिद्धान्त के प्रति, समाजवादी विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सदैव रही। वे हमलोगों के न सिर्फ नेता थे, बल्कि अभिभावक भी थे।
1994 में उन्हीं के नेतृत्व में नई पार्टी समता पार्टी बनी थी। स्व.जॉर्ज फर्नांडिस की पहचान एक फायर ब्रांड नेता के रूप में थी। वे ट्रेड यूनियन के लीडर थे तथा न्याय के लिए जाने जाते थे। उन्होंने मजदूरों के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। जॉर्ज साहब राष्ट्रीय स्तर के नेता थे, लेकिन बिहार से अधिक लगाव होने के कारण उन्हें बिहारी नेता के रूप में भी पहचान मिली। राजगीर का आयुध कारखाना, बिहारशरीफ में बीड़ी मजदुर अस्पताल उन्हीं की देन है.।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मखदूम कुंड सचिव आफ़ताब आलम, कार्यालय सचिव धर्मेन्द्र कुमार, प्रवक्ता शशिकांत टोनी, राजेश कुमार, अमित कुमार उर्फ़ रिक्की, कुमारी दिव्या, वकील खान, कैसर आलम,मिथलेश ठाकुर, लतीफ़ खां, गोलू सहित कई जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।