November 15, 2024

न्यूज नालंदा – पौधारोपण कर मनाया जा रहा है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस समारोह

0

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ के किसान कॉलेज में पौधरोपण कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 73 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया । इस मौके पर परिषद के सदस्यों द्वारा कॉलेज परिसर में 100 छायादार पौधे लगये गए । इस अवसर पर परिषद के सज्जन कुमार ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर पूरे जिले में तीन पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है । ताकि पर्यावरण को हरा-भरा किया जा सके । पेड़ पौधे नहीं रहने के कारण ग्लोबिंग वार्मिंग की समस्या उत्पन्न हो गई है । जिस तरह से देखा जा रहा है कि पेड़ पौधे नहीं रहने के कारण कोरोना की दूसरी लहर में किस तरह लोग ऑक्सीजन के लिए परेशान देखें । यदि हमारी धरा हरी भरी रहती तो यह नौबत नहीं आता । पेड़ पौधे नहीं रहने के कारण पूरा वातावरण प्रदूषित हो गया है ।यदि समय रहते लोग सचेत नहीं हुए तो आने वाले दिनों में कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ेगा । इसलिए लोगों को चाहिए कि अधिक से अधिक पौधारोपण करें । परिषद के प्रतीक राज ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर 15 दिनों तक जीवन आरोग्य संजीवनी कार्यक्रम के तहत पौधारोपण समेत कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । इस मौके पर नगर अध्यक्ष अनुज सर, कार्यक्रम प्रमुख विकाश कुमार , कॉलेज प्रभारी कुमार सानू ,अमर राजपूत, यश कुमार ,विक्की कुमार नीतीश कुमार, आनंद कुमार, सोहन कुमार, अंकित कुमार  मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed