• November 20, 2025 5:15 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा- पूर्व सांसद पुत्र के स्नातक चुनाव में उम्मीदवारी से प्रतिद्वंदियों की धड़कन तेज….

ByReporter Pranay Raj

Feb 1, 2020

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण सिंह के पुत्र रितूराज स्नातक उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी ठोक कर प्रतिद्वंदियों की धड़कन बढ़ दी है। बिहार शरीफ के रांची रोड में अपने पुत्र के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद ने कहा कि जो भी स्नातक उम्मीदवार से चुनकर जाते हैं । वे उनकी हक और हकूक की लड़ाई की बातें भूल जाते हैं और सरकार के विकास के कार्यों को कराने में लग जाते हैं । जिससे उनकी समस्या जस की तस रह जाती है ।

इस मौके पर स्नातक उम्मीदवार रितु राज कुमार ने बताया कि वे नालंदा-पटना और नवादा से स्नातक उम्मीदवार हैं । स्नातकों के हक की लड़ाई लड़ना चाहते हैं । यदि मौका मिला तो हर बेरोजगार स्नातकों को बेरोजगारी भत्ता ,प्रखंड स्तर पर लाइब्रेरी की व्यवस्था करेंगे। जहां स्नातक के बाद रोजगार प्राप्त करने के लिए वे शिक्षण प्राप्त कर सकें । साथ ही समय-समय पर सरकार को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए बाध्य करेंगे। इन्हीं मुद्दों को लेकर हम चुनाव लड़ रहे है और स्नातकों से सहयोग मांग रहे हैं ।

इस मौके पर शंभू यादव , कमलकांत सिन्हा, दीपक कुमार,चौधरी कर्मवीर प्रसाद,मनोज प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे ।