November 14, 2024

न्यूज नालंदा – हरनौत पहुँच पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप ने कह दी बड़ी बात….

0
राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) 
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री लालू के लाल तेजप्रताप यादव ने मुरली बजाते-बजाते पीएम मोदी को चैलेंज दे दिया है। लोगों के बीच पहुंचे तेजप्रताप ने मुरली की धुन के बीच विरोधियों के खिलाफ राजनीतिक तान छेड़ दिया। तेजप्रताप शुक्रवार को मुख्यमंत्री के गृह प्रखंड हरनौत पहुँचे थे। तेजप्रताप यादव ने लोगों से कहा कि मैं आलराउंडर हूं एक नेता के साथ-साथ मेरे में कलाकार वाले भी सारे गुण मौजूद हैं। उन्होनें मुरली बजाकर जनता से पूछा कि मोदी जी भी मुरली बजा सकते हैं क्या ? तेजप्रताप यादव ने कहा कि अभी मुरली बजा है और जो गरीब बूढ़ों को परेशान करेगा, बाद में उस पर सुदर्शन चक्र चलाकर इनको उखाड़ फेंकना है।  वहीं तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री पर बिल्कुल ही अनोखे अंदाज में हमला बोलते हुए सीएम नीतीश जी और बिहार के चूहों का कनेक्शन उजागर किया। उन्होनें कहा कि अभी एक न्यूज फिर मिला है। फर्जी जो शिक्षक लोग थे इनके राज में जो बहाल किए गए। फर्जीवाड़ा का जब चैकिंग हुआ। तब पता चला कि चूहों ने फुदक-फुदक कर फाइलें को नोचकर खा गया। क्योंकि इसमें नीतीश कुमार जी फंस जाते ।
पहुँच गए  हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
यहां पर लोगों ने चंडी के सरथा गाँव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को लेकर उनसे शिकायत की जिसके बाद वे देखने पहुंच गए और वहां की गड़बड़ व्यवस्था देख भड़क गए. कहा कि सरकार कोई व्यवस्था नहीं कर रही है. जिससे यहां के मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने की शिकायत तो देखने पहुंचे तेजप्रताप
चंडी प्रखंड के सरथा गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनकर तैयार है. लेकिन यहां पर ना तो किसी मरीज का इलाज हो रहा है और ना ही यहां पर किसी प्रकार के उपकरण की व्यवस्था की गई है. जिससे  नाराज ग्रामीणों ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को इस बात की जानकारी दी तो तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि या हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सिर्फ शोभा की वस्तु है ना तो यहां पर ओटी की व्यवस्था है और ना ही यहां पर किसी तरह की जन सुविधा उपलब्ध है।

विधानसभा में उठाएंगे सवाल
तेजप्रताप ने साफ लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला में जब यह हाल है तो और दूसरे जिला की बात कहना ही बेईमानी होगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बड़े-बड़े घोटाले हो रहे हैं अगर हमारी सत्ता फिर से वापस आई तो हम लोग इसकी जांच कराएंगे और साथ ही इस सेंटर को चालू कराने के लिए हम विधानसभा में उसको उठाएंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed