राज – 9334160742
रहुई थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर सीसीएसपी संचालक से लूट के दो आरोपितों का गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों ने 8 अगस्त को घटना किया था। गिरफ्तार लुटेरों में रहुई के झम्मन बिगहा निवासी कामेश्वर प्रसाद का पुत्र प्रदीप कुमार उर्फ पाते और बलिया बिगहा निवासी विजय प्रसाद का पुत्र मंजीत कुमार शामिल है।
सदर डीएसपी-2 संजय जायसवाल ने बताया कि बदमाशों ने हुसैनपुर छिलका के पास सीएसपी संचालक से 150300 नगदी, लैपटॉप, फिंगर प्रिंट डिवाइस समेत अन्य सामान लूट लिया था। सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के पास से घटना में इस्तेमाल बाइक, एक चप्पल, मोबाइल व 15 हजार नगदी बरामद हुआ।
पूछताछ के आधार पर पुलिस बदमाश के सहयोगियों की तलाश में जुटी है। छापेमारी टीम में सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश वर्मा, थानाध्यक्ष ललित विजय समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

