न्यूज नालंदा – बनने से पहले बार-बार टूट रहा फ्लाईओवर, जानें इस बार हुआ क्या …
सूरज – 7903735887
हरनौत थाना इलाके के चंडी मोड़ के समीप बख्तियार पुर- रजौली एनएच -20 पर बन रहे फोरलेन में ढलाई के दौरान फ्लाईओवर का फुटपाथ अचानक गिर गया। गनीमत यह रहा कि नीचे कोई मजदूर या आम लोग खड़ा नहीं थे । नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था ।
तीन माह पूर्व 18 नवंबर को भागनबीघा बाजार में पीलर संख्या 29 के समीप फ्लावर का बीम टूटकर गिरने से दबकर एक इंजीनियर की मौत हो गई थी । हालांकि जांच टीम ने कार्य में लापरवाही का आरोप लगाकर कई अधिकारी को निलंबित कर दिया । इस निर्माण कार्य को गावर कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है गावर कंस्ट्रक्शन द्वारा स्थानीय स्तर पर एमके कंस्ट्रक्शन को पेटी कांट्रेक्टर के रूप में कार्य करने के लिए अधिकृत किया है । अधिकारियों पर कार्रवाई के बावजूद निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिस कारण बार-बार इस तरह की घटना घट रही है । एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि जांच की जा रही है जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।