न्यूज नालंदा – लॉक डाउन इफेक्ट : आटा मार्केट से गायब, अन्य सामान महंगे, पर …
सिटी रिपोर्टर – 7079013889
पीएम द्वारा 21 दिनों के लिए कर्फ्यू समान लॉक डाउन की घोषणा के बाद नागरिकों में सामान खरीदने की होड़ मच गई। बुधवार की सुबह नागरिक सामानों की खरीदारी करते देखे गए। इस दौरान जरूरी सामानों की कीमत आसमान पर पहुंच गए। शाम होते-होते आटा बाजार से साफ हो गया। आलू-प्याज, तेल दाल और नमक की कीमत बढ़ाकर दुकानदार बेच रहे थे। वहीं, सब्जियों की कीमत में गिरावट देखी गई। दूसरे जिलों में सब्जियों का निर्यात नहीं होने से ऐसा हुआ। रामचंद्रपुर सब्जी मंडी में अहले सुबह ताजा सब्जी खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने जमकर खरीदारी की। सब्जी विक्रेताओं की माने तो जिले के आस पास के क्षेत्रों में भारी मात्रा में सब्जी का उत्पादन होता है। निर्यात नही होने के कारण मंडी में आने वाले लोगों के बीच ही बेचना पड़ रहा है । इस कारण दामों में गिरावट आ गई। सब्जी में भीड़ लगने से दुकानदार चिंतित भी दिख रहे थे।