• November 20, 2025 5:40 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पैरा मिलिट्री फोर्स का फ्लैग मार्च, बदमाश जेल में मनायेंगे त्योहार…

ByReporter Pranay Raj

Jan 31, 2025

राज – 9334160742 

सरस्वती पूजा व शब-ए-बारात और अन्य त्योहारों को लेकर रैपिड एक्शन फोर्स के अधिकारियों द्वारा थाना में शांति समिति के साथ लगातार बैठक की जा रही है। इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स के जवान फ्लैग मार्च भी कर रहे हैं। शुक्रवार को सोहसराय थाना इलाके में रैफ के जवानों के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने फ्लैग मार्च किया। मार्च खासगंज, मोगल कुँआ, बसार बिगहा, बीच बाजार, अड्डा पर, सोहडीह सहित कई मोहल्लों से गुजरा।
सदर डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस और दंडाधिकारी चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में तैनात रहेंगे। पेट्रोलिंग टीम लगातार गश्त करेगी। असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। बदमाश त्योहार जेल में मनायेंगे। मार्च में डिप्टी कमांडेंट शिवनंदन सिंह, निरीक्षक ओम प्रकाश, आशीष कुमार, थानाध्यक्ष राजमणि, चंद्रशेखर कुमार समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।