न्यूज नालंदा – पिस्टल संग कार सवार पांच बदमाश गिरफ्तार, जाने करतूत…
राज – 9334160742
चंडी थाना पुलिस ने फायरिंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी कार में सवार हो घूम रहा था। उसी दौरान धराया। निशानेदही पर पुलिस ने एक युवक के घर से यूएसए मेड अंकित ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन बरामद किया। चलती कार में बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था।
डीएसपी सुमीत कुमार ने बताया कि सोमवार को चंडी थाना पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। उसी समय सूचना मिली कि माधोपुरडीह गांव के पास एक कार पर सवार होकर पांच बदमाश घूम रहे हैं। पुलिस सवारों की जांच की तो उनके मोबाइल से फायरिंग का वीडियो मिला। जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के आधार पर आरोपित के घर से ऑटोमेटिक पिस्टल व दो मैगजीन बरामद हुआ। बदमाशों ने चलती कार में सवार हो फायरिंग करना स्वीकार किया। बदमाशों का पूर्व से आपराधिक इतिहास है।
गिरफ्तार बदमाशों में माधोपुरडीह निवासी मोहित कुमार, अविनाश कुमार, माधोपुर बाजार का शुभम कुमार, रुखाई निवसी रोहित राज और एक नाबालिग शामिल है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सुमन कुमार, दीपक कुमार, जीतेन्द्र कुमार, सतीश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व सुरक्षाकर्मी शामिल थे।