न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में गई पांच जान, जानें घटना…
राज – 7903735887
राजगीर थाना क्षेत्र के पिलखी गांव में सर्पदंश से युवक की मौत हो गई। मृतक स्व. रामचंद्र राम का 41 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार है। परिवार ने बताया कि रात में युवक अपने कमरे में सो रहा था। सुबह में मृत मिला। शव की हालत देख परिजन सर्पदंश से मौत का अंदेशा जता रहे हैं।
इसी तरह बिंद थाना क्षेत्र के ननौर गांव के पास नोनिया नदी से गुरुवार को बुजुर्ग की लाश मिली। मृतक सरमेरा के मोती बिगहा निवासी स्व. आंधी पासवान के 60 वर्षीय पुत्र प्यारे पासवान हैं। बुजुर्ग पाशुओं की दवा लाने घर से निकले थे। अंदेशा है कि नदी पार करने के क्रम डूबकर उनकी मौत हो गई।
इधर, लहेरी थाना क्षेत्र के नाला रोड में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। ससुराली परिवार मौत का कारण दुर्घटना व मायके के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतका नूरसराय के बड़ारा गांव निवासी कुमार अतिश रंजन की 37 वर्षीया पत्नी पूनम है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।
उधर, थरथरी थाना अंतर्गत गवसपुर गांव में गुरुवार को करंट से पशुपालक की मौत हो गई। मृतक 60 वर्षीय राजन पासवान हैं। किसान पशुओं को चारा देने जा रहे थे। उसी दौरान पूर्व से रास्ते पर गिरे बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आकर हादसा हुआ।
इसी तरह दीपनगर थाना क्षेत्र के नदियावां गांव में पंचाने नदी में डूबकर बुजुर्ग की जान चली गई। मृतक स्व. शनिचर मांझी के 60 वर्षीय पुत्र साधो मांझी हैं। परिवार ने बताया कि बुजुर्ग शौच के लिए निकले थे। अंदेशा है कि पैर फिसलने से नदी में डूबकर उनकी जान गई। संबंधित थाना पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया।