राज – 9334160742
जिले के अलग-अलग थाना इलाके में गुरुवार को पांच लोगों की मौत हो गई। ज्यादातर मौत सड़क दुर्घटना में हुई। एक बुजुर्ग की ठनका से जान गई। सड़क हादसे में मौत के बाद चंडी व इसलामपुर में जामकर नागरिकों ने हंगामा किया।
मौत नं.-01
इसलामपुर थाना क्षेत्र के गोपालगंज गांव के पास गुरुवार को ट्रक से कुचलकर मजदूर की मौत हो गई। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। मृतक अमरुदिया बिगहा गांव निवासी 65 वर्षीय राजेंद्र दास हैं। जाम की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बीडीओ संजय कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत आश्रित को 20 हजार का चेक उपलब्ध कराया। इसके बाद इसलामपुर-गया मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दया गया। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।
मौत नं.-02
चंडी थाना अंतर्गत शेखपुरा मोड़ के समीप ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत हो गई। मृतक बदरवाली गांव निवासी 40 वर्षीय संजय कुमार हैं। पत्नी ज्योति देवी ने बताया कि पति सुबह 9 बजे गांव से पैदल नरसंडा बाजार जा रहे थे। उसी दौरान ट्रैक्टर उन्हें कुचल दिया। जिससे पति की जान चली गई। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
मौत नं.-03
चंडी थाना क्षेत्र के गौढ़ापर गांव के समीप ई-रिक्शा की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि, दूसरे राहगीर जख्मी हो गए। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए शव को सरमेरा-बिहटा मार्ग पर रखकर, जाम लगा दिया। मृतक 70 वर्षीय मथुरा यादव हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मुआवजा का आश्वासन दे, हंगामा शांत कराई। तब मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ। मामूली रूप से जख्मी महेश कुमार इलाजरत हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।
मौत नं.-04
पावापुरी थाना अंतर्गत विम्स में इलाजरत युवक की गुरुवार को मौत हो गई। मृतक नवादा जिला के बागी बगडीहा निवासी मित्रेश कुमार हैं।
थानाध्यक्ष ने गौरव कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में जख्मी होने पर युवक को इलाज के लिए विम्स में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
मौत नं.-05
सारे थाना अंतर्गत ओंदा गांव में गुरुवार को खेत में काम कर रहे बुजुर्ग की ठनका से मौत हो गई। मृतक नंदे गोप हैं। परिवार ने बाताया कि बुजुर्ग धान रोपणी के लिए खेत तैयार कर रहे थे। उसी दौरान ठनका गिरने से उनकी मौके पर मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

