न्यूज नालंदा – मौतों की भरमार, दवा व्यवसायी समेत पांच की गई जान…
राज – 7903735887
चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर चौक के समीप एचएच 78 के बिहटा मार्ग पर शुक्रवार को कार की टक्कर से ऑटो सवार युवक की मौत हो गई। मृतक पटना जिला के खुशरूपुर थाना क्षेत्र के मघा मालपुर निवासी विनेश्वर पासवान का पुत्र प्रमोद कुमार भागन बिगहा के बोकना गांव स्थित ससुराल जा रहा था। उसी दौरान हादसा हुआ।
इसी तरह छबिलापुर थाना अंतर्गत कटारी गांव के समीप शनिवार को नहर में डूबकर युवा मजदूर की मौत हो गई। मृतक मकरौता गांव निवासी 35 वर्षीय जगन्नाथ साव है।
उधर, बिंद थाना अंतर्गत बिहटा-सरमेरा एसएच 78 पर कथराही मोड़ के समीप शुक्रवार की रात पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दवा व्यवसायी की मौत हो गई। जबकि, साला जख्मी हो गया। मृतक सारे थाना क्षेत्र के बड़ेपुर गांव निवासी बच्चू जमादार का पुत्र चंदन कुमार है। जख्मी रहुई के गोबरिया निवासी युवराज कुमार को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। छठ का प्रसाद खाकर दोनों साला-बहनोई सारे लौट रहा था। उसी दौरान हादसा हुआ। मृतक लखीसराय में दवा दुकान संचालक थे।
वहीं, बिहार थाना पुलिस ने शनिवार को मोहल्ले वासियों की सूचना पर इमादपुर के नाले से अज्ञात 30 वर्षीय युवक की लाश बरामद की। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है।
इसी तरह अस्थावां थाना क्षेत्र के चिस्तीपुर गांव में शनिवार को शौच करने गई वृद्धा सोयाबा नदी में डूब गई। मृतका चिस्तीपुर गांव निवासी महेंद्र पासवान के 71 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी है। परिजनों ने बताया कि कौशल्या देवी अपनी पोती के साथ शौच के लिए गांव के खंधा गई हुई थी। उसी दौरान हादसा हुआ।