राज – 9334160742
वेना थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर सुपासंग गांव स्थित पानी भरे पईन से अधेड़ का शव बरामद किया। मृतक बेसबक गांव निवासी ललन साव के 38 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार वर्मा हैं।
परिवार ने बताया कि अधेड़ रेलवे में ग्रुप डी के कर्मी के पद पर कार्यरत थे। पारिवारिक कारणों से चार साल पहले वह नौकरी छोड़ चुके थे। शुक्रवार की सुबह वह घर से निकले। जिसके बाद नहीं लौटें। शनिवार को उनके शव मिलने की खबर परिवार को मिली।
पत्नी दो बच्चों के साथ मायके में रह रही हैं। इस कारण अधेड़ तनाव में रहते थे। उनकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं थी। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में डूबकर मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण होगा।
इसी तरह परवलपुर थाना अंतर्गत् गौरव नगर गांव के पास शनिवार को बाइक की टक्कर से नदी में गिरे युवक की मौत हो गई। मृतक शिवचक गांव निवासी रामजी रविदास का 19 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है। युवक पीडीएस दुकान से गल्ला लेकर पैदल गांव लौट रहा था। उसी दौरान बाइक उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे नदी में गिरकर युवक की मौत हो गई। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं, बिंद थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव निवासी किशोर की पानी भरे पईन में डूबकर मौत हो गई। घटना पटना जिला के बेलछी थाना इलाके में हुई। मृतक संजय यादवका 15 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार है। बेलछी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया।
उधर, खुदागंज थाना अंतर्गत इंडियन बैंक की शाखा में शनिवार को एक खाताधारक की मौत हो गई। मृतक कटवारसलपुर निवासी अर्जुन प्रसाद हैं। परिजन बैंक कर्मियों द्वारा परेशान करने से मौत होने आरोप लगा रहे हैं। इस बाबत शाखा प्रबंधक ने कुछ भी बताने से इंकार किया। हृदयाघात से मौत का अंदेशा जताया जा रहा है।
इसी तरह परवलपुर थाना क्षेत्र के शंकरडीह मोड़ के पास ट्रांसफार्मर में तेल रिसाव को रोक रहे मानव बल की करंट से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि 20 दिनों से तेल रिसाव हो रहा था। मृतक बंगपुर गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद हैं। लोगों ने बताया कि शट डाउन लेने के बाद भी बिजली सुचारू कर दी गई। जिससे हादसा हुआ।

