• November 20, 2025 5:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में पांच की मौत, जानें घटनाएं…

ByReporter Pranay Raj

Aug 18, 2025

राज – 9334160742 

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में हुई घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। हिलसा थाना अंतर्गत दबौल गांव में डोर नदी में नहा रहा किशोर डूब गया। डूबा किशोर हिलसा के कौशिक नगर निवासी लाला मास्टर का 14 साल का पुत्र दिलखुश कुमार है। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि बच्चे की तलाश की जा रही है। एसडीआरएफ व गोताखोरों को बुलाया गया है।

इसी तरह वेना थाना अंतर्गत बिरनवां गांव के हाई स्कूल के पीछे स्थित तालाब से लापता अधेड़ की लाश मिली। पुलिस डूबकर मौत होने का अंदेशा जता रही है। मृतक बिरनावां गांव निवासी 50 वर्षीय बराहील मांझी हैं। बुजुर्ग 10 अगस्त से लापता थें। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

वहीं, थरथरी थाना अंतर्गत बाजार इलाके में स्थित मुहाने नदी में नहा रहा किशोर की डूबकर मौत हो गई। मृतक पन्ना लाल केवट का 12 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार उर्फ तिलकुटवा है।

उधर, खुदागंज थाना अंतर्गत कंचनपुर गांव के रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्थित पुल से जमीन पर कूदकर किशोर ने खुदकुशी कर ली। घटना सोमवार को हुई। मृतक बिहारशरीफ के अयोध्या नगर मोहल्ला निवसाी राजेश साव का 14 वर्षीय पुत्र शिशुपाल कुमार है। थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि परिजनों ने किशोर को डांट-फटकार किया था। जिससे नाराज हो किशोर घर से निकल गया था। पुल से कूदकर शिशुपाल ने जान दे दी। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

इसी तरह हरनौत थाना क्षेत्र के गोदाम रोड के पास रविवार की देर शाम अज्ञात बाइक की जोरदार टक्कर से युवक की मौत हो गई। मृतक वेना थाना क्षेत्र के सरथा निवासी देवनंदन महतो का 51 वर्षीय पुत्र उमेश महतो है। थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।