February 26, 2025

न्यूज नालंदा – दो इंटर परीक्षार्थी समेत पांच की मौत, सड़क जामकर हंगामा, जाने घटना…

0
PARVALPUR MAUT

राज – 9334160742 

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में मंगलवार को दो इंटर छात्र समेत पांच लोगों  की अलग-अलग हादसे में मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा उसे परिवार के हवाले कर दिया।

मौत नं.-01

बिंद थाना अंतर्गत जहाना गांव के पास मंगलवार की शाम कार की टक्कर से ई रिक्शा चालक की मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य सवार जख्मी हो गए। मृतक सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी मलावां गांव निवासी संजय प्रसाद के पुत्र अमर कुमार उर्फ भज्जू था।

मौत नं.-02

बिहार थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के पास ट्रेन की चपेट में आकर इंटर के परीक्षार्थी की मौत हो गई। मृतक शेखुपरा जिला के कोरमा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर गांव निवासी शंभू साहनी का 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार था।
परिजनों ने बताया कि युवक बिहारशरीफ में रहकर मजदूरी करते हुए पढ़ाई कर रहा था। वह इंटर का परीक्षार्थी था। सोमवार को युवक सरस्वती पूजा का प्रसाद खाने के लिए घर से निकला था। उसी दौरान रेलवे गुमटी के पास ट्रेन की चपेट में आकर जख्मी हो गया। जख्मी की मौत इलाज के दौरान निजी क्लिनिक में हो गई। नगर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

मौत नं.-3,4

परवलपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ पास बाइक इमली की पेड़ से टकरा गई। घटना में बाइक पर सवार ममेरे-फुफेरे दो भाइयों की मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिवार ने मुआवजा की मांग करते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मुाअवजा के आाश्वासन पर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जाम हटाया गया। मृतकों में चौसंडा गांव निवासी विनोद पासवान का 19 वर्षीय पुत्र चुन्नू पासवान और उसका फुफेरा भाई इसलामपुर के बेसमक गांव निवासी गुप्तेश्वर पासवान का 18 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया गया।

मौत नं.-05
नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामघाट बाजार के पास सड़क किनारे खड़े एक इंटर परीक्षार्थी की ईंट लोड ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। जबकि, दूसरा परीक्षार्थी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौत से गुस्साए ग्रामीण व परिजनों ने दनियावां-चंडी मार्ग को जाम कर दिया। हंगामा की सूचना पाकर नगरनौसा और चंडी थाना की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पदाधिकारियों ने कार्रवाई व मुआवजा का आशवासन दे हंगामा शांत कराया। तब करीब तीन घंटे बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ।

मृतक करायपरसुराय थाना क्षेत्र के नेसार गांव निवासी भरत भूषण उर्फ पप्पू का 18 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार था। जख्मी पंकज कुमार का पुत्र पीयूष कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed