November 15, 2024

न्यूज नालंदा – 50 लाख की फिरौती के लिए अपहरण में सीआरपीएफ जवान समेत पांच गिरफ्तार, जानें पुलिस कार्रवाई…

0

राज – 7903735887 

50 लाख फिरौती के लिए अपहरण में नालंदा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपहृत को सकुशल बरामद करते हुए महिला समेत पांच बदमाशों को रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया। हरनौत के पंचशील नगर से 2 जून को स्व. अवधेश सिंह के पुत्र शिवम कुमार को अगवा किया गया था। बदमाश पचास लाख फिरौती मांग रहे थे। सौदा 25 लाख में तय हुआ। बदमाश महिला को रुपया लेकर बाढ़ रेलवे स्टेशन पर बुला रहे थे। घटना के दूसरे दिन मां संजू देवी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एसपी के आदेश पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई।

टीम ने दीपनगर थाना क्षेत्र के साठोपुर गांव से अपहृत को बरामद करते हुए महिला समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घटना का मास्टरमाइंड अपहृत का छोटा बहनोई चंडी के नरसंड गांव निवासी सीआरपीएफ जवान प्रेम कुमार निकला। उसी के इशारे पर अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया। बदमाशों के पास से फिरौती मांगने में इस्तेमाल समेत दस मोबाइल, अपहरण में इस्तेमाल की गई कार बरामद किया गया।

कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा गांव निवासी अपहृत का बहनोई सीआरपीएफ जवान प्रेम कुमार, कल्याण बिगहा ओपी के कोइलावा निवासी गणेश पासवान, चंडी के भेड़िया निवासी सोनू कुमार, हरनौत के बीरमपुर निवासी कुंदन कुमार और दीपनगर के साठोपुर निवासी स्व. बब्लू रविदास की पत्नी रूबी देवी।

छापेमारी टीम के अधिकारी

टीम में सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी, दीपनगर थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद, हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा, कल्याण बिगहा ओपी प्रभारी सुनील कुमार जायसवाल, चंडी थानाध्यक्ष अभय कुमार, तेलमर ओपी प्रभारी जयप्रकाश नारायण, डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार, हरनौत थाना के दारोगा बबन कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

मोबाइल लोकेशन से धराया

एसपी अशोक मिश्रा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि फिरौती के लिए अपहृत युवक को24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद करते हुए महिला समेत पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना की सूचना के बाद डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम तकनीक का इस्तेमाल कर बदमाशों तक पहुंची। मोबाइल लोकेशन के आधार पर दीपनगर के साठोपुर से युवक को बरामद कर पांच बदमाशों को पकड़ा गया। अपहृत का छोटे बहनोई ने सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। बेटे को एमबीए में दाखिला के लिए मां ने जमीन बेचकर रुपए का बंदोबस्त किया था। जिसकी भनक लगने पर सीआरपीएफ जवान बहनोई ने घटना को अंजाम दिया। जवान छतिसगढ़ में तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed