November 15, 2024

न्यूज नालंदा – आरक्षी समेत पांच की मौत, जानें कहां-कहां हुई घटना…

0

राज – 7903735887 

इस्लामपुर  थाना क्षेत्र में अलग-अलग हादसे में दो लोगों की जान चली गई। पहड़पुरा गांव में पईन में डूबने से बच्ची की जान चली गयी। इधर, दीनदयालगंज गांव में करंट की चपेट में आकर किसान अपनी जान गवां बैठे। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है।

पहड़पुरा गांव निवासी परमानंद बिंद की पुत्री सुषमा कुमारी खंधे में घास काटने गयी थी। उसी दौरान पइन में गिरकर उसकी मौत हो गई। दीनदयालगंज गांव में बुधवार को एक किसान करंट की चपेट में आ गये। परिजन ने बताया कि पुणेश्वर उर्फ पूना जमादार सकरी खंधा स्थित अपने खेत के पास गये। पटवन के लिए जैसे ही मोटर चालू करने लगे, करंट की चपेट में आ गये। जिससे उनकी मौत हो गई।

इसी तरह रहुई के सलमाबाद गांव निवासी महिला मंगलवार को पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के जगदेवा स्थान में सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गई थीं। जख्मी की मौत देर रात इलाज के लिए बिहाशरीफ के निजी क्लिनिक में हो गई। मृतका पप्पू बिंद की 35 वर्षीया पत्नी रीता देवी है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया।

वहीं, रहुई थाना अंतर्गत डिहरा गांव में बुधवार को तालाब में डूबकर 63 वर्षीया महिला की मौत हो गई। मृतका गिरिजा देवी है। सूचना के बाद गांव पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। परिवार ने बताया कि महिला शौच के लिए घर से निकली थी। जिसके बाद देर तक नहीं लौटी। खोजबीन में उनकी लाश तालाब से मिली। अंदेशा है कि पैर फिसलने से हादसा हुआ। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम के प्रक्रिया में जुटी है।

इसी तरह सदर अस्पताल में इलाज के दौरान नवादा जिला निवासी आरक्षी की मौत हो गई। मृतक नवादा जके अकबरपुर थाना क्षेत्र के चेता बिगहा गांव निवासी स्व. बैजनाथ प्रसाद यादव के 50 वर्षीय पुत्र चंद्रिका प्रसाद यादव हैं। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि मौत की सूचना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा, परिवार के सुपुर्द कर दिया। मृतक आरक्षी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed