न्यूज नालंदा – पांच विभूतियों को किया गया सम्मानित, जानें कौन हैं ये ….
आशीष – 7903735887
परमेश्वरी देवी सेवा संस्थान “ट्रस्ट” व किड्ज़ केयर कान्वेंट के तत्वावधान में आयोजित समर्पण सम्मान समारोह – 2021 में साहित्य, समाजसेवा, खेल में अतुलनीय योगदान हेतु 5 विभूतियों को परमेश्वरी देवी सेवा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश, सचिव व किड्ज़ केयर कान्वेंट के निदेशक विनय कुमार व ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष व विद्यालय की प्राचार्या नूतन कुमारी के द्वारा सम्मानित किया गया। समर्पण सम्मान का अर्पण समाज सेवा के लिए जिला आईकॉन डॉ आशुतोष कुमार मानव चिकित्सा के क्षेत्र में समर्पित डॉ रजनीश कुमार, मगही भाषा उत्थान , साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में मगही कवि उमेश प्रसाद ‘उमेश’, पर्वतारोही अर्पणा सिन्हा एवं सामाजिक उत्थान हेतु वीरेंद्र कुमार को श्रीफल,स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, तुलसी का पौधा और अंगवस्त्रम से अलंकृत किया गया । कार्यक्रम का संचालन युवा कवि संजीव कुमार मुकेश ने किया। अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक रामेश्वर प्रसाद ने किया। आगत अतिथियों के सम्मान में किड्ज केयर कान्वेंट की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक विनय कुमार ने कहा कि समर्पण सम्मान का आयोजन समाज के उन विभूतियों के प्रति कृतज्ञता है जिन्होंने अपना जीवन समाज को समर्पित कर दिया है। धन्यवाद ज्ञापन महादेव मैरेज हॉल के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषभ राज ने किया । कार्यक्रम अखाड़ा पर स्थित महादेव मैरिज हॉल में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में नामी-गिरामी कवियों द्वारा कविता पाठ का भी किया गया । ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष नूतन कुमारी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को कोरोना के नियमों के अनुरूप मास्क सैनिटाइजर एवं थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर किया गया था।