• November 20, 2025 6:31 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हथियार संग पांच गिरफ्तार, जाने पुलिस की कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

Oct 16, 2023

राज – 7903735887 

लहेरी थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान स्कॉर्पियो से एक रिवाल्वर व एक कारतूस बरामद किया। मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चालक नगर थाना क्षेत्र के उपरावां गांव निवासी राजेश यादव का पुत्र सोनू कुमार है। कार्रवाई थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने की। पूछताछ के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

इसी तरह नूरसराय थाना पुलिस ने गोविंदपुर बेलदारी गांव में छापेमारी कर देसी कट्‌टा मास्केट व एक कारतूस के साथ बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश लाल किशोर चौहान का पुत्र धर्मेंद्र चौहान है। डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि बदमाश हथियार ने पड़ोसी को जान मारने की धमकी दे रहा था। उसी दौरान पुलिस कार्रवाई की। छापेमारी में थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह, दारोगा अम्बरुल इसलाम खां समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

उधर, राजगीर थाना पुलिस ने पंडितपुर गांव के शिव मंदिर पास छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते तीन बदमाशों को हथियार-कारतूस संग गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में पंडितपुर निवासी रामप्रवेश यादव का पुत्र सौरभ कुमार, संजय प्रसाद वर्मा का पुत्र अभिषेक कुमार और अवधेश यादव उर्फ कारू का पुत्र धर्मेंद्र यादव उर्फ छोटू शामिसल है। बदमाशों के पास से से एक लोडेड पिस्टल, एक कारतूस, दो मोबाइल बरामद हुआ। डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि बदमाशों ने हथियार के साथ अपना फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिससे इलाके में दहाशत था। छापेमारी टीम में राजगीर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, दारोगा चंद्रोदय प्रकाश, एएसआई जमादार राम समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।