राज – 9334160742
सोहसराय थाना पुलिस ने आशानगर और मुसादपुर में छापेमारी कर शराब संग पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। शराब लोड कार भी जब्त हुई। आशा नगर से शराब सेवन करते शिव कुमार और विकास कुमार को पकड़ा गया। मौके से एक बोतल शराब बरामद हुई।
इसी तरह वाहन चेकिंग के दौरान मुसादपुर मोहल्ला से कार में बने तहखाना से 25 बोतल और 17 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब जब्त की गई। मौके से कार सवार सिलाव के नानद निवासी उपेंद्र महतो को गिरफ्तार किया। वहीं, शराब केस में फरार चल रहे धंधेबाज विकास उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि धंधेबाजों से पूछताछ के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

