न्यूज नालंदा – 2 किलोग्राम चांदी व सोने के जेवर संग पांच गिरफ्तार, जाने कार्रवाई
राज – 7903735887
नगर थाना पुलिस ने अलग-अलग इलाके में छापेमारी कर दो किलोग्राम चांदी व सोने के जेवर संग पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों में एक जेवर दुकानदार भी है। जो चोरी का जेवर खरीदा था। एक सप्ताह पहले बदमाशों ने महलपर मोहल्ला में व्यवसायी लक्ष्मीकांत सिन्हा के घर ताला तोड़कर 50 लाख के जेवर और 70 हजार नगदी की चोरी कर ली ली थी। बदमाशों की हरकत फुटेज में कैद हो गई थी। जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई की।
बदमाशों की निशानदेही पर 27.49 ग्राम सोने का जेवर, 2 किलो 745 ग्राम चांदी का आभूषण, 15 हजार नगदी और एक मोबाइल बरामद हुआ। छापेमारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी दीपक कुमार, अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, दारोगा गुलाम मुस्तफा, प्रशिक्षु दारोगा धर्मेंद्र कुमार, आशुतोष चौबे, पवन कुमार, आरक्षी सोनू कुमार, गौरव कुमार, अमन कुमार, पवन कुमार राम, सुरेंद्र कुमार शामिल थे।
कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
बिहार थाना क्षेत्र के चैनपुरा निवासी मंजर आलम का पुत्र अखलाख, याकूब का पुत्र इम्तियाज उर्फ पतलू, इसलाम का पुत्र शमशाद, मानपुर के अलौदिया गांव निवसी रौशन सुरेश सिंह का पुत्र रौशन सिंह, थरथरी थाना क्षेत्र का ज्वेलरी दुकानदार सीताराम साव का पुत्र दीपक कुमार।
फुटेज व तकनीक से धराया
थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने बताया कि महलपर निवासी व्यवसायी घर में ताला लगाकर गया चले गए थे। जहां से 20 जून को लौटे तो चोरी का पता चला। पीड़ित ने 50 लाख के जेवर और 70 हजार नगदी चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। फुटेज में बदमाशों तस्वीर कैद थी। जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों तक पहुंची। उनकी निशानदेही पर जेवर खरीदार दुकानदार पकड़ा गया। दुकानदार के घर से चोरी का जेवर बरामद हुआ। बदमाशों पर पूर्व से केस दर्ज है।