November 15, 2024

न्यूज नालंदा – इंजीनियर समेत पांच गिरफ्तार, पटना के ज्वेलरी दुकान में की थी लूट…

0

राज – 7903735887 

एसपी काे मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अपराध की योजना बनाते पांच बदमाशाे को बुधवार की रात हथियार-कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई सदर डीएसपी के नेतृत्व में हुई। बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ला में बदमाश अपराध की योजना बना रहे थे। उसी दौरान घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया।

बदमाशों ने 5 अक्टूबर को पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पाल मार्केट के एक ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों की निशानदेही पर एक जेवर दुकान से लूटी अंगूठी का गला सोना व अंगूठी बरामद हुई।
गिरफ्तार लुटेरों में एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर व दूसरा आईटीआई किए है। बदमाशों के पास से 14 मोबाइल, अपाची बाइक, एक अंगूठी, अंगूठी का गला सोना, देसी पिस्टल, 2 कारतूस बरामद हुआ। छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार, डीआईयू दारोगा चंदन कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

कौन-कौन हुआ गिरफ्तार

बिहार थाना क्षेत्र के नईसराय निवासी गोपाल कुमार का एयरोनॉटिकल इंजीनियर पुत्र रोहित राज, सकुनत कला निवासी रामाशीष कुमार का पुत्र जीतू कुमार, गढ़पर निवासी नसीम अहमद का पुत्र इमरान, कतरीसराय के कमल बिगहा निवासी धनंजय प्रसाद का पुत्र गोलू कुमार और स्व. धनंजय प्रसाद का पुत्र आदित्य राज।

डकैती के पहले हुआ गिरफ्तार

सदर डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि बदमाशों को गढ़पर मोहल्ला से पकड़ा गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बदमाशों ने 5 अक्टूबर को पटना के एक जेवर दुकान में लूट की थी। एक दुकान से लूटी अंगूठी का गला सोना बरामद हुआ। इसके अलावा एक अंगूठी लुटेरों के पास से मिली। गिरफ्तार रोहित एयरोनॉटिकल इंजीनियर है। जुआ में मोटी रकम हारने की भरपाई के लिए बदमाश बड़ी पहाड़ी स्थित एक मकान में डकैती की योजना बना रहा था। जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई से विफल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed