November 15, 2024

न्यूज नालंदा – पंचायत चुनाव: मछली भोज पड़ा महंगा, प्रत्याशियों पर केस…

0

राज – 7903735887 

पंचायत चुनाव को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसके बावजूद प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए अनेकों हथकंडे अपना रहे हैं। एक तरफ नामांकन का दौर चल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ मछली-भात और पूड़ी सब्जी मिठाई का  भोज का दौर भी चल रहा है। राजगीर में इस तरह का भोज कराना कई प्रत्याशियों को महंगा पड़ा। ऐसे पांच प्रत्याशियों पर  एफआईआर करायी गयी है।

चौथे चरण के लिए राजगीर व इस्लामपुर में तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान पांच जगहों पर जमकर भोज कराया जा रहा था। सूचना मिलते ही एसडीओ अनीता सिन्हा व डीएसपी प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। मौके से खाने का सामान, कुर्सी-टेबल, बर्तन व दो वाहन जब्त किया गया।

इन पर हुआ केस

राजगीर प्रखंड के पथरौरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रचना भारती, पप्पू मुखिया, बरनौसा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी संध्या रानी व भूई पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सर्वीला देवी और वार्ड सदस्य प्रत्याशी सुभाष साव के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 प्रोटोकॉल उल्लंघन का केस राजगीर थाना में दर्ज कराया गया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed