November 15, 2024

न्यूज नालंदा – बिहारशरीफ में खुला पहला वाटर पार्क, भीषण गर्मी में कूल कूल का एहसास  , जानें और क्या है खास…..

0

आशीष  – 7903735887

बिहारशरीफ के नकटपुरा न्यू बायपास के समीप शनिवार को स्मार्ट सिटी वॉटर थीम पार्क की शुरुआत की गई। पूजा अर्चना के बाद विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया | इस मौके पर संचालक उदय शंकर कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण शहरवासियों को इसका आनंद उठाने के लिए एक साल तक लोगों को इंतजार करना पड़ा । पूरी तरह निर्माण के बाद आज से इसे जिलेवासियों के लिए खोल दिया गया है |  करीब 5 एकड़ में इस पार्क का निर्माण गुजरात की कंपनी अरिहंत द्वारा किया गया है | जिसमें 40 फीट ऊंची 5 स्लाइड ,एक फैमिली पुल, एक रेल डाउन और एक वेब पुल है । उन्होनें बताया कि शहरवासी को वाटर पार्क का आनंद उठाने के लिए शहर से बाहर जाना पड़ता था | मगर अब उन्हें इस पार्क में इस भीषण गर्मी में सर्दी का आनंद मिलेगा | लोगों के सुविधाओं का खास ख्याल  रखते हुए सोमवार से शुक्रवार तक टिकट की कीमत साढ़े तीन सौ तो शनिवार और रविवार को 4 सौ रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है |  इस मौके पर पूर्वी चंपारण के विधान पार्षद सौरभ कुमार, सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी, ई अमित कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed