न्यूज नालंदा – पहले दिन लॉकडाउन का नहीं दिखा असर , फाइन के साथ चटकानी पड़ी लाठी ….
क्राइम रिपोर्टर – 7079013889
कोरोनावायरस के कारण जिले में दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के अनुसार जिले में अब तक 447 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं । संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने 11 जुलाई से 15 जुलाई तक जिले में लॉकडाउन लागू कर दिए हैं । लॉकडाउन के 1 दिन पूर्व गाइडलाइन जारी कर लोगों को इसका पालन करने की अपील की गई थी । बावजूद इसके लोग आम दिनों की तरह अहले सुबह से ही सड़कों पर घूमते नजर आए । ये ही नहीं फल किराना और सब्जी की दुकान है 8 बजे के बजाय प्रातः 5 बजे से ही विभिन्न चौक चौराहों पर खुले दिखे आम दिनों की तरह ही सड़कों पर ऑटो समेत अन्य वाहन चलते नजर । फल सब्जी और किराना दुकानदारों से पूछे जाने पर जानकारी का अभाव बताते हुए दुकान खोलने की बात बताया गया ।
नहीं माने लोग तो सड़क पर उतरे अधिकारी फाइन के साथ चटकायी लाठी :-
दस बजे के बाद प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर उतरे और वैसे लोग जो कि सरकारी आदेशों का खुलेआम उल्लंधन कर रहें थें, उन पर लाठियां चटकायी गयी। शहर के अस्पताल मोड़, भरावपर आदि जगहों पर प्रशासन के द्वारा लाॅक डाउन का उल्लंधन करने वालों के खिलाफ कारवाई करते हुये पिटाई और फाइन काटे और लोगों से लाॅक डाउन का पालन करने की अपील भी की गयी। वहीं कई जगहों पर लेाग बिना मास्क पहने सड़कों पर धूमते देखे गये जिस पर प्रशासन के द्वारा जुर्माना लगाने का भी काम किया गया। बिहारशरीफ के अनुमंडलाधिकारी जर्नादन अग्रवाल, यातायात उपाधीक्षक अरूण कुमार यातायात थानाध्यक्ष जयगोविंद सिंह यादव लाॅक डाउन का अनुपालन कराने के लिए सड़कों पर उतरे | एसडीओ ने बताया कि वैसे लोग जो नियम का पालन नहीं करेंगे उनके विरूद्ध कारवाई की जायेगी।