न्यूज नालंदा – नर्तकियों के ठुमके पर होने लगी फायरिंग, जानें घटना….
राज की रिपोर्ट ( 9334160742 )
सिलाव के धरहरा गांव में रविवार की रात नर्तकियों के ठुमके के दौरान फायरिंग होने लगी। जागरण के नाम पर 11 बार बालाएं ठुकके लगा रही थी। जिसके विरोध पर आयोजकों ने फायरिंग और मारपीट की। सुबह में पुलिस ने कार्रवाई कर हथियार-कारतूस के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश पुलिस की मौजूदगी में भी फायरिंग कर रहे थे। बिना अनुमति के बार बालाओं का फुहड़ डांस गांव में कराया जा रहा था।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दबंग शंकर दयाल और उसके सहयोगियों द्वारा सरस्वती पूजा के नाम रविवार की रात से 3 दिनों के लिए भग्ति जागरण के नाम पर बार बालाओं का डांस कराया जा रहा था। देवी स्थान में ग्यारह नर्तकियां तंग कपड़ों में ठुमके लगा रही थी। कुछ ग्रामीणों ने धार्मिक स्थान पर नर्तकियों के ठुमके का विरोध कर दिया। इसके बाद दंबग आयोजकों ने विरोध करने वाले ग्रामीणों पर कहर ढाना शुरू कर दिया। अंधाधुंध फायरिंग करते हुए बदमाश ग्रामीणों को पीटने लगे।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि चार बदमाशों को हथियार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।