• November 20, 2025 5:46 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शादी में ठुमके के विवाद में फायरिंग, स्कूल का नाइट गार्ड जख्मी…

ByReporter Pranay Raj

Feb 5, 2025
thief

राज – 9334160742 

चिकसौरा थाना अंतर्गत दीरीपर गांव में शादी में डांस करने के विवाद में बदमाशों ने गोलीबारी की। उसी दौरान एक ग्रामीण भूषण कुमार को गोली लग गई। युवक स्कूल में नाइट गार्ड का काम करता था। जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। गोली युवक के पैर में लगी थी।
सूचना के बाद पुलिस छापेमारी को भवानी बिगहा गांव पहुंची। डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि मंगलवार को दो पक्षों के बीच फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस गांव पहुंची थी। जिसके बाद दोनों पक्षों ने 15 को आरोपित कर अलग-अलग केस दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों पक्ष के 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।