राज – 9334160742
चिकसौरा थाना अंतर्गत दीरीपर गांव में शादी में डांस करने के विवाद में बदमाशों ने गोलीबारी की। उसी दौरान एक ग्रामीण भूषण कुमार को गोली लग गई। युवक स्कूल में नाइट गार्ड का काम करता था। जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। गोली युवक के पैर में लगी थी।
सूचना के बाद पुलिस छापेमारी को भवानी बिगहा गांव पहुंची। डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि मंगलवार को दो पक्षों के बीच फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस गांव पहुंची थी। जिसके बाद दोनों पक्षों ने 15 को आरोपित कर अलग-अलग केस दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों पक्ष के 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।

