राज – 9334160742
पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के घांघ सिरसी गांव में गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया। जख्मी अजीत सिंह को इलाज के लिए नजदीकी कल्याण बिगहा अस्पताल लाया गया। जहां से रेफर किए जाने के बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जख्मी ने बताया कि मुखिया दुलारी देवी के पुत्र सौरभ कुमार के साथ वह नाला निर्माण कराने में लगे थे। उसी दौरान मौके पर पहुंचे कुछ बदमाशों ने काम रोकने को कहा।
मुखिया पुत्र बदमाशों का विरोध कर रहे थे। तब बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। निशाना चूकने से पिलेट उनके पेट को मामूली जख्मी कर निकल गई। बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। एक घर में छिपकर मुखिया पुत्र ने जान बचाई। बख्तियारपुर थानाध्यक्ष देवानंद कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

