न्यूज नालंदा – अग्निशमन ने बताया सिलेंडर में लगी आग बुझाने का तरीका, आप भी जान लें…
राज – 7903735887
जिले में अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत रविवार को अग्निशमन विभाग की टीम के सदर अस्पताल परिसर में जीविका दीदी और मरीज के परिजनों के बीच आगलगी से बचाव के आसान तरीके मॉक ड्रिल कर बताए। खासकर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में आग पर काबू का टिप्स दिया गया।
प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी अमिरक प्रसाद ने नहीं बताया कि अक्सर आग लगने पर लोग पानी डालकर बुझाने का प्रयास करते हैं। जिससे आग और तेजी से फैल जाती है। यदि घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो उस पर भींगा कपड़ा लपेट देने से तुरन्त बुझ जाती है। इसके अलावा आटा का छिड़काव कर भी आग बुझाया जा सकता है।
आग लगने पर कभी भी सिलेंडर को गिराना नहीं। चाहिए इससे गर्म होकर फटने का डर रहता है। रात में खाना बनाने के बाद हमेशा रेगुलेटर को बंद कर दें। ताकि चूहा या बिल्ली पाइप को कटे तो भी गैस का रिसाव ना हो। छोटी-छोटी सावधानियां से आग पर काबू पाया जा सकता है ।
इस मौके पर अग्निक उपेंद्र सिंह, उत्तम कुमार, लक्ष्मण कुमार, नीतीश कुमार, सीमा कुमारी, कोमल कुमारी, मुस्कान कुमारी, अर्चना कुमारी, वीरेंद्र राय, राकेश यादव मौजूद थे।