• November 20, 2025 5:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -शॉर्ट सर्किट से फर्निचर दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान….

ByReporter Pranay Raj

Feb 5, 2020

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – बिहार थाना क्षेत्र के रांची रोड कागजी मोहल्ला में मंगलवार की रात सिट्‌टू फर्निचर दुकान में आग लग जाने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया। रात में स्थानीय लोगों ने दुकान से धुएं का गुब्बार निकलते देखा। लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले धुएं का गुब्बार आग की लपटों में तब्दील हो गया।

मोहल्लेवासी बाल्टी, गैलेन में पानी ले आग पर फेंक, उस पर काबू का प्रयास कर रहे थे। घटना की सूचना पाकर आई अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया। अग्निशमन दस्ते के पहुंचने में देरी होने पर आग समीप के मकानों और दुकानों को अपनी चपेट में ले सकती थी। घटना के बाद संचालक दीपक शर्मा कलेजा पीट रहे थे।

पीड़ित ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से घटना प्रतीत हो रहा है। अगलगी में दुकान में रखा कीमती फर्निचर और और लकड़ी जलकर खाक हो गया। अनुमानित नुकसान आठ लाख से अधिक का बताया जा रहा है। लग्न के कारण संचालक ने अपनी सारी पूंजी दुकान में लगा दी थी।