• November 20, 2025 6:57 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शहरी इलाके के स्कूल में लगी आग, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

May 16, 2023

सूरसेन – 7903735887 

सोहसराय थाना अंतर्गत स्थित पीएल साहू प्लस टू हाई स्कूल में मंगलवार की सुबह आग लग गई। आग स्कूल के स्टोर रूम में लगी है। सुबह में एक शिक्षक स्कूल पहुंचे उन्हें लैब के बगल के स्टोर रूम से आग और धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। इस बात की सूचना शिक्षक ने स्कूल के प्रिंसिपल को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया। घटना में तीन लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है। घटना के समय स्कूल बंद थी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

स्थानीय लोगों की माने तो स्कूल परिसर में शाम होने के उपरांत असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि उन्हीं लोगों के द्वारा बीड़ी सिगरेट पीकर स्कूल परिसर में फेंक दिया गया है जिससे स्टोर रूम में आग लग गई है। समय रहते अगर दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची तो स्टोर रूम के बगल वाले लैब को भी अपने चपेट में ले लेता।

स्कूल की प्रिंसिपल धर्मशीला कुमारी ने बताया उन्हें एक शिक्षक ने सूचना दी। अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया। स्टोर रूम में पुराना सामान रखा था।