• November 20, 2025 6:45 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सदर अस्पताल के आयुष्मान कक्ष में लगी आग, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jun 20, 2023

राज – 7903735887 

सदर अस्पताल स्थित आयुष्मान भारत के काउंटर कक्ष में मंगलवार की सुबह आग लग गई। जिससे परिसर में भगदड़ मच गई। घटना में कागजात, प्रिंटर, पंखा व अन्य सामान जल गया। कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया।

मरीज व उनके परिजनों ने बताया कि कमरे से एकाएक धुआं निकलने लगा। तब इसकी खबर कर्मियों को दी गई। कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू कर लिया।

आयुष्मान भारत की डीपीएस शबनम ने बताया कि घटना में मामूली छति हुई है। शॉर्ट सर्किट से अगलगी का अंदेशा है।