• November 20, 2025 6:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – निर्मम हत्या मामले में राजद नेता समेत 8 पर एफआईआर …

ByReporter Pranay Raj

Jun 16, 2023

राज- 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव स्थित पॉल्ट्री फार्म में बदमाशों ने मंगलवार को युवक की गर्दन रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। मृतक काको बिगहा निवासी दुलारचंद यादव का 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार उर्फ टेनी है। पिता ने राजद नेता समेत 8 को आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

नामजद आरोपियों में काको बिगहा गांव निवासी राजेश कुमार, बौआ यादव, अजीत गोप, ताराचंद यादव, सुरूजन यादव, मृत्युंजय यादव, सोहन गोप, राजद नेता अरुणेश गोप शामिल हैं। आवेदन में घटना के कारणों का जिक्र नहीं है।
पिता ने आवेदन में बताया है कि वह, पुत्र, पत्नी-पुत्री के साथ अपने पॉल्ट्री फार्म में थे। उसी दौरान सभी आरोपित हथियार से लैस होकर आया और उनके पुत्र की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।