राज – 9334160742
हिलसा थाना क्षेत्र के कृष्णापुर गांव के समीप मंगलवार को बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर 56870 रुपया लूट लिया। ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी राजगीर के लहुआर निवासी कृष्णराम के 28 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को पटना रेफर कर दिया गया। गोली युवक के हाथ की केहुनी में लगी है।
जख्मी ने बताया कि वह पटना में आईसीआईसीआई बैंक का फाइनेंस कर्मी हैं। बाइक के लोन का 56870 रुपया हिलसा के भट्ट बिगहा गांव से वसूली कर वह बाइक से राजगीर लौट रहे थे। उसी दौरान अपाची सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर उनसे लूटपाट किया। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

