न्यूज नालंदा – क्राइम मीटिंग: त्योहार के रंग में भंग डालने वाले लाल कोठी में मनायेंगे त्योहार , जानें पुलिस की तैयारी
राज- 7903735887
होली और शबे बारात को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन चौकस है। रविवार को सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बिहारशरीफ अनुमंडल के थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर के साथ क्राइम मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पदाधिकारी ने कहा कि पुलिस ही न्याय की पहली सीढ़ी होती है। मुसीबत में लोग बड़ी उम्मीद से थाना आते हैं। उनकी समस्याओं को प्रमुखता से सुनकर निदान करने का प्रयास करें। जिससे समाज में आपकी एक अलग छवि बनेगी। त्योहार के रंग में भंग डालने की मंशा रखने वालों को लाल कोठी भेजे।
त्योहारों को लेकर खास चौकस रहें। पुलिस की गश्ती गाड़ी थाना में खड़ा रहने के बजाए सड़कों पर गश्त लगाते नजर आनी चाहिए। जिससे आमजनों में पुलिस के प्रति विश्वास और बदमाशों में खौफ का माहौल पैदा हो।
होली में लोग चोरी-छिपे शराब का निर्माण व अवैध धंधा भी करते हैं। इस पर भी चौकस रहें और सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करें। इलाके के सूचनातंत्र को मजबूत करें। होली को लेकर सभी चौक चैराहों और संवेदनशील जगहों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है |
इस मौके पर नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल, बिंद थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा, रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष अनिता गुप्ता, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार समेत अन्य थानाध्यक्ष मौजूद थे।