न्यूज नालंदा – एसपी की क्राइम मीटिंग: अपराध नियंत्रण के साथ कराना है भयमुक्त चुनाव, जाने फरमान…
राज – 7903735887
समाहरणालय परिसर स्थित हरदेव भवन में शनिवार को एसपी अशोक मिश्रा ने सभी डीएसपी व थानाध्यक्षों के साथ मासिक क्राइम मीटिंग की। एसपी ने पदाधिकारियों को दोटूक कहा कि भयमुक्त चुनाव के साथ अपराध पर नियंत्रण करना है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों को पहले ही चिह्नित कर लिया गया है। इन क्रिटिकल बूथों पर सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की जाएगी। साथ ही पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाएं और किसी भी तरह की अशांति फैलने न दें। नालंदा पुलिस चुनावी तैयारियों के तहत सभी आवश्यक कदम उठा रही है। ताकि मतदाता निर्भीक होकर वोट डाल सकें। पुलिस का लक्ष्य निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना है। शराब धंधेबाजों पर सख्ती तेज होनी चाहिए। आचार संहिता लागू होने के बाद कई इलाकों में अवैध हथियार कारतूस के साथ, मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। अब तक 12 मामले आचार संहिता उल्लंघन का विभिन्न थाना में दर्ज किया गया है।
इस मौके पर आईपीएस दिव्यांजलि जायसवाल, डीएसपी नूरुल हक़, प्रदीप कुमार, सुमीत कुमार, संजय कुमार जायसवाल, ज्योति शंकर, सुनील कुमार सिंह, गोपाल कृष्ण, नगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह, लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि, महिला थानाध्यक्षा कुमारी उषा सिन्हा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।