• November 20, 2025 7:13 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हॉक को फरमान: बदमाशों में ख़ौफ़ व नागरिकों को कराएं सुरक्षा का अहसास, फरार दो जवान पर …

ByReporter Pranay Raj

Mar 6, 2022

राज – 7903735887 

आगामी होली और शवे वारात को लेकर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने शहरी क्षेत्र में तैनात क्विक मोबाइल के जवानों का क्लास लिया । मौके पर उन्होंने कहा कि वर्दी धारी पर लोगों का बहुत भरोसा रहता है । ऐसे में हम लोगों के बीच कुछ ऐसा करें जिससे हमारी छवि की अलग पहचान बन जाए। आम लोगों में पुलिस का भरोसा और बदमाशों में खौफ हो ऐसा करके दिखाए । आने वाले पर्व होली पर चौकन्ना रहने की जरूरत है ।

शराब और बालू माफियाओं पर इस तरह कहर बनकर टूटिये कि आपको देखते ही ऐसे लोग कोसों दूर भाग जाए । अपने अपने क्षेत्र में सूचना संकलन , फरार आरोपियों , शराब और बालू के अबैध धंधे से जुड़े लोगों पर नजर रखे । इस मौके पर उन्होंने बिना सूचना के फरार दो जवान पर कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण पूछा है । उन्होंने जवानों को कहा कि बिना सूचना के गायब रहने और शराब या बालू के धंधे से जुड़े लोगों से सांठगांठ बनाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर गुलाम सरबर, नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सोहसराय, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मौजूद थे ।