न्यूज नालंदा – सीएए और एनआरसी के खिलाफ चल रहे आंदोलन के समर्थन में फौैजिया राणा पहुँची बिहारशरीफ….
राज की रिपोर्ट -9334160742
‘एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है, तुमने देखा नहीं आखों का समंदर होना’ जैसे अपने पिता के शायरी से सीएए और एनआरसी के खिलाफ चल रहे आंदोलन के समर्थन में केंद्र सरकार को ललकारने लखनऊ के मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी फौैजिया राणा बिहारशरीफ पहुँची | जहाँ वे कई धरना स्थलों पर जाकर अपनी बातें रखी।
इससे पहले उन्होंने बैगनाबाद स्थित समाजसेवी मो.टुपटुप मल्लिक के घर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केंद्र सरकार पर जमकर बरसी । उन्होंने कहा कि हमारा विरोध सरकार के उन नीतियों से है जो देश के संविधान व गंगा-यमुनी तहजीब को तोड़ना चाहती है। मोदी सरकार देश के ज्वलंत मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नए-नए कानून बना रही है।
उन्होंने इस कानून को काला कानून बताते हुए केंद्र सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की । उन्होंने इस कानून को समाज को बांटने वाला कानून बताया | उन्होनें कहा कि यह कानून गैर जरूरी है, क्योंकि नागरिकता देने के लिए पहले ही प्रावधान है। उसी प्रवाधान के तहत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी आए। इसमें बदलने लायक क्या था। नागरिकता कानून केवल एक समुदाय को भयभीत करने के लिए लाया गया है। आज तो पूरे हिदुस्तान में शाहीनबाग बन चुका है। महिलाएं सड़कों पर है। उन्होने दिल्ली चुनाव को इंडिया-पाकिस्तान का मैच बताया।