• November 20, 2025 7:00 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जुड़वा बेटों को स्कूल पहुंचाने जा रहे थे पिता, हो गई एक बच्चे की मौत…

ByReporter Pranay Raj

May 20, 2024

राजा – 7903735887 

सोहसराय थाना अंतर्गत संगतपर मोहल्ला में सोमवार को ईंट लोड ट्रेक्टर का डाला पलट गया। जिससे जुड़वा बेटों के साथ अधेड़ दब गए। घटना में एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि, पिता व भाई जख्मी हो गया। मृतक संगतपर निवासी सूरज कुमार का 4 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार है।
मोहल्लेवासी बलराम रजक, गणेश यादव ने बताया कि मोहल्ले में ट्रैक्टर चालक ईंट अनलोड कर रहा था। उसी दौरान अचानक डाला पलट गया। जिसकी चपेट में दोनो बच्चे और उसका पिता आ गए। तेज आवाज और चीख पुकार सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर ईंट से दबे तीनों को बाहर निकाल, उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सूरज कुमार अपने जुड़वा बच्चे प्रियांशु और दिव्यांशु को स्कूल पहुंचाने जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस वाहन जब्त कर ली।
थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि वाहन जब्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।