• November 20, 2025 5:31 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा : पिता ने कहा आंखों में आंसू और रुंधे गले से बोले मनीष… फिर मोबाइल से आवाज हो गया बंद

ByReporter Pranay Raj

Mar 26, 2025

राज – 9334160742 

नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित चार मंजिला मकान के नीचे संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान शिक्षा विभाग के प्रखंड परियोजना प्रबंधक (बीपीएम) मनीष कुमार के रूप में हुई है, जो सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग के कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है।

सूचना मिलते ही हरनौत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि मनीष कुमार मानसिक तनाव में थे। उन्हें इस बात की चिंता सता रही थी कि उनकी नौकरी 31 मार्च को समाप्त हो जाएगी। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) द्वारा 18 फरवरी को एक पत्र जारी कर बीपीएम की मार्गदर्शिका में बदलाव की बात कही गई थी। इसके बाद 27 फरवरी को जिला शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर अनुबंध समाप्त करने की सूचना दी थी।

मृतक के सहकर्मियों के अनुसार, मनीष कुमार बीते छह महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। उनके मानसिक तनाव को लेकर उनके सहयोगियों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अनुबंध समाप्ति की सूचना के बाद से मनीष कुमार बेहद चिंतित और अवसाद में थे।

घटना को लेकर स्थानीय पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। हरनौत थाना अध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि बीपीएम की मौत छत से गिरने के कारण हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या है या कोई दुर्घटना।