न्यूज नालंदा – बेटी की मौत के आंसू सूखने के पहले पिता की चली गई जान, जानें कैसे हुई मौत ….
सूरज – 7903735887
नालंदा में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 15 दिनों के अंतराल में पिता-पुत्री की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। मामला बिंद थाना क्षेत्र के बिंद गांव का है। रहुई थाना क्षेत्र के भेंडा गाँव के बिहटा सरमेरा टू लेन पर 6 जनवरी की शाम सड़क हादसे में बिंद थाना क्षेत्र के बिंद गांव निवासी जठू बिंद का (21) वर्षीय पुत्र करण कुमार एवं उसका गांव का साथी राजकुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान करण कुमार की मौत बुधवार को निजी क्लिनिक में हो गई। वहीं राजकुमार अब भी ईलाजरत है। मौत की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पुलिस सदर अस्पताल पहुँची।
दरअसल करण कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता था। 3 माह की बेटी की तबीयत खराब हुई और दिसंबर के अंतिम सप्ताह में उसकी मौत हो गई। इसके बाद करण अपनी पत्नी एवं 1 साल के बेटे को लेकर गांव आ गया और यहीं रहकर मजदूरी करने लगा। 6 जनवरी की शाम वह रहूई से अपने एक दोस्त के साथ मजदूरी कर मोटरसाइकिल से अपने घर बिंद लौट रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से दोनों युवक जख्मी हो गया। इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। पिता-पुत्री के मौत के बाद परिवार समेत पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। 1 सप्ताह पूर्व अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक जख्मी हो गया था। इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।