• November 20, 2025 7:36 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – होने वाले संतान का चेहरा देखने से पहले पिता की मौत, अब कैसे होगी बहन की शादी…

ByReporter Pranay Raj

Apr 23, 2023

राज – 7903735887 

सिलाव थाना क्षेत्र के चंडी मौ गांव के पास ट्रक के टक्कर से बालू लोड ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्‌ढ़े में पलट गया। डाला से दबकर मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक दीपनगर थाना क्षेत्र के मेघी गांव निवासी राजेंद्र पासवान का 33 वर्षीय पुत्र कैलाश पासवान है। घटना के बाद चालक, ट्रक समेत फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
परिवार ने बताया कि मजदूर ट्रैक्टर के डाला पर बैठ, बालू अनलोड करने दीपनगर जा रहा था। उसी दौरान घटना हुई। घटना में मृतक का भाई फुटूस कुमार जख्मी बताया जा रहा है।
मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मजदूर को दो बच्चे हैं। पत्नी 5 माह की बताई जा रही है। मृतक तीन भाई और तीन बहनों में बड़े थे। मंझली बहन की शादी अगले माह 26 को होने वाली थी। भाई की मौत के बाद बहन की शादी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी। जांच से पता चलेगा कि ट्रैक्टर पर लोड बालू वैध है या अवैध।