न्यूज नालंदा – पिता व तीन बेटों को एक साथ हुई उम्रकैद, कारण जान हो जायेगें हैरान …
राज – 7903735887
बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय के प्रथम एडीजे कन्हैया जी चौधरी ने शनिवार को हत्या मामले में पिता व उसके तीन पुत्रों को उम्रकैद की सजा सुनायी। इसका कारण जानकार आप हैरान हो जाएंगे। सरमेरा थाना क्षेत्र पेंदी गांव में भूमि विवाद में 6 सितम्बर 2018 को प्रगाश राम को घर खींचकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। चारों इसी मामले के आरोपित हैं। घटना में प्रगाश का भाई भी गोली लगने से जख्मी हुआ है। इस मामले में प्रमोद राम, ईंदल राम, विश्वामित्र व उनके पिता सुरेश राम को आरोपित बनाया गया था।
कैद के साथ सभी पर 20-20 हजार का जुर्माना भी किया है। जुर्माना की राशि नहीं देने पर उन्हें 6-6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। साथ ही, जानलेवा हमले में भी सबों को दोषी पाते हुए सात साल की कठोर कारावास की सजा व 5-5 हजार जुर्माना किया। जुर्माने की राशि नहीं देने पर तीन-तीन माह का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। प्रमोद राम व इंदल राम को आर्म्स एक्ट में भी दोषी पाते हुए तीन साल की कठोर कारावास व पांच हजार का जुर्माना किया गया। जुर्माने की राशि नहीं देने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी।